चिंतनीय प्रसंग
आज मंदिर में बहुत भीड़ थी,
एक लड़का दर्शन के लिए लगी लम्बी लाइन को कुतुहल से देख रहा था।
तभी पास में एक पंडित जी आ गए और बोले-"आज बहुत लम्बी कतार है,
यूँ दर्शन नहीं हो पाएंगे,
विशिष्ट व्यक्तियों के लिए विशेष व्यवस्था है, 501 रू दो
में सीधे दर्शन करवा दूँगा !
"लड़का बोला-"
में 5100 दूंगा,
भगवान से कहो
बाहर आकर मिल लें,
कहना- मैं आया हूँ !
"पंडितजी बोले-" मजाक करते हो, भगवान भी कभी मंदिर से बाहर आते हैं क्या तुम हो कौन ?"
लड़का फिर बोला-"
मैं 51000 दूंगा, उनसे कहो
मुझ से मेरे घर पर आकर मिल लें
"पंडितजी (सकपका गए और) बोले-"तुमने भगवान को समझ क्या रखा रखा है
"लड़का बोला-"
वही तो मैं भी पूछना चाहता हूँ
कि आपने भगवान को
समझ क्या रखा है ??
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें