मंगलवार, 25 अक्टूबर 2016

साधु और एक कुत्ता

एक साधु ने एक कुत्ते से कहा कि "तू है तो बहुत वफादार, परन्तु तेरे में तीन कमियां हैं ।"

1-- तू पेशाब हमेशा दीवार पे ही करता है ।
2-- तू भिखारी को देखकर बिना बात के ही भौंकता है ।
3-- तू रात को भौंक भौंक के लोगों की नींद खराब करता है ।

इस पर कुत्ते ने बहुत ही बढिया जवाब दिया,,, कुत्ता बोला- ऐ साधु ! सुन !
1-- जमीन पर पेशाब इसलिए नहीं करता कि कही किसी ने वहाँ बैठकर पूजा की हो।
2-- भिखारी पर इसलिए भौंकता हूँ कि वो भगवान को छोड़ कर लोगों से क्यों मांगता है,,
जो कि खुद भिखारी हैं । भगवान से क्यों नहीं मांगता ।
3-- और रात को इसलिए भौंकता हूँ कि हे पापी मनुष्य तू इस भ्रम की नींद में क्यों सोया हुआ है। उठ अपने उस प्रभु को याद कर जिसने तुझे इतना सब कुछ दिया है ।
        

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें