शुक्रवार, 20 फ़रवरी 2015

यमदूत से सौदा


एक रात मैं अपने कमरे में सो रहा था के अचानक मेरी आँख खुल गई ।
सामने यमदूत को खड़ा देखा
मैंने पुछा यहाँ कैसे ?
यमदूत ने कहा कि मैं तेरी माँ को लेने आया हुँ ।
मैं घबरा गया
दिल बैठ गया
आँखें नम हो गई ।

मैंने यमदूत से कहा, एक सौदा करते है, तुम माँ की जिदंगी  बक्क्ष दो और मुझे ले चलो ।

यमदूत ने मुस्कुरा कर कहा मै  लेने तो तुझे ही आया था पर तुझ से पहले ये सौदा तेरी माँ ने कर लिया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें