अच्छा मार्गदर्शक आपको मंजिल का रास्ता बता सकता है।
पर
मंजिल तो खुद की मेहनत से ही मिलती है।
सफलता केवल कल्पना करने वालों को नहीं मिलती है,
सफलता तो संकल्प लेकर धैर्य के साथ मेहनत करने वालो के साथ चलती है।
आपको गहरी प्यास लगी हो और दूर दूर तक वीराना हो, अचानक आपको किस्मत से एक तालाब दीखता है तो पानी पीने के लिए तालाब तक जाने की मेहनत तो आपको करनी पड़ेगी।
मेहनत रूपी चाबी को किस्मत रूपी ताले में डालते हुए सफलता का द्वार खोलते हमेशा बीते वक़्त आपका।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें